The brief history and success story of ghadi detergent brand in hindi घडी ब्रांड का इतिहास और सफलता की कहानी

"पहले इस्तेमाल करें फिर विस्वास करें"

जी हाँ दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की मैं किस ब्रांड के बारे में बात कर रहा हूँ, जी हाँ घडी ब्रांड के बारे में तो चलिए आज जानते हैं घडी ब्रांड के बारे में 
घडी ब्रांड की शुरुआत 1987 में हुई 
घडी ब्रांड के संस्थापक का नाम मुरलीधर और विमल कुमार ज्ञानचंदानी है 
दरअसल पहले यह कंपनी फर्रुखाबाद में ग्लिसरीन से निर्मित साबुन बनाती थी मनोज  सोप और राहुल सोप   के नाम से ,फिर बाद में महादेव सोप प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत इसने घडी डिटर्जेंट बनाना चालु किया बाद में जून 2005 में महादेव सोप  प्राइवेट लिमिटेड  का नाम  बदलकर रोहित सर्फेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कर गया।
  • जिस समय में यह कंपनी बाजार में आई थी उस समय निरमा और सर्फ़ डिटर्जेंट की बहुत मांग थी व्हील जैसा ब्रांड तो अपने चरम पर था पर फिर भी घडी  कंपनी ने  सभी ब्रांड को टक्कर देते हुए  डिटर्जेंट के क्षेत्र में अपना नाम बनाया और अंततः 2012  में यह डिटर्जेंट के क्षेत्र में व्हील के बाद सबसे बड़ा  ब्रांड बन गया। 
  • यह कंपनी अपने उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए दिन - प्रतिदिन  नए नए प्रयोग  करती  रहती है , देखा जाए तो सबसे पहला प्रयोग  कंपनी  का यही था की 1987 में जहाँ और कंपनी या तो नीले या पिले रंग की साबुन ला रही थी वहीँ  घडी  कंपनी ने अपना साबुन सफेद रंग में मार्किट उतारा। 



  • उतरप्रदेस  के कानपुर में अवस्थित होने के कारण यह पूरे उत्तर प्रदेश में पहले अपना पैर पसारा, फिर उतर  प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार में भी धीरे-धीरे इस कंपनी ने अपना पैर पसारा ,जहां और कंपनी 5 परसेंट का प्रॉफिट मार्जिन देती है वहीं पर घड़ी कंपनी  7% का प्रॉफिट मार्जिन देती है। 
  •  एफएमसीजी को छोड़ दिया जाए तो यह कंपनी फुटवियर, रियल एस्टेट, रिन्यूवल एनर्जी , डेरी प्रोडक्ट में भी अपना कदम रख चुकी  है, अगर फुटवियर की बात करें तो आपने सुना ही होगा इस कंपनी का टैगलाइन Red Chief है तो लेदर  ही होगा जी हां Red chief कंपनी भी इसी का है जो उच्च गुणवत्ता और चमड़े के जूते बनाती है,
  •  रिन्यूवल एनर्जी सोर्स क्षेत्र में भी यह कंपनी बहुत आगे निकल चुकी है  विंड एनर्जी की उत्पादन क्षमता कर्नाटक ,राजस्थान, तमिलनाडु गुजरात, मध्य प्रदेश में  50.1 मेगावाट है, जिसमें सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में 15 मेगावाट,तमिलनाडु में 10. 5 मेगावाट ,गुजरात ,राजस्थान और कर्नाटक में क्रमश 9.6 मेगा वाट 9 मेगा वाट और 6 मेगा वाट है  ,सोलर एनर्जी के तरफ भी यह कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही  है।  
  • अगर इसके रियल एस्टेट  परियोजना के बारे में बात की जाए तो निमी बिल्ड टेक  प्राइवेट लिमिटेड जिसे पूर्व में पूनम डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया  प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, यह रियल  एस्टेट कारोबार में अपना पैर जमाये  हुए है, नोएडा में आईटी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी  पार्क की स्थापना  भी इसी कंपनी के  द्वारा की गई  है। 
  • अब जानते हैं कंपनी के डेरी कारोबार के बारे में तो  कंपनी ने "नमस्ते इंडिया फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड "के ,नाम से  डेरी कारोबार में अपना कदम रखा है जिसके अंतर्गत यह दूध ,घी ,पनीर,दही बनाती है। हो सकता है की जब तक यह पोस्ट आप तक पहुंचेगी तब तक  नमस्ते इंडिया के अंतर्गत बनने वाली प्रोडक्ट आपके पास पहुँच चुकी होगी।
  • अब बात करते हैं कंपनी के ब्रांडिंग के बारे में तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की आज तक RSPL लिमिटेड ने कभी किसी बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार को घडी डिटर्जेंट बेचने के लिए नहीं उपयोग किया क्योंकि इसका पंच लाइन "पहले इस्तेमाल करें फिर विस्वास करें "ही घडी को बेचने के लिए काफी है हाँ ये और बात है की अपने दूसरे प्रोडक्ट को बेचने के लिए इसने  जरूर बड़े बॉलीवुड स्टार का उपयोग किया जैसे की एक्सपर्ट बार बेचने के लिए प्रियंका चोपड़ा ,और विद्या बालन ,2008 में  कंपनी ने अपना प्रचार प्रसार ट्रैन  में भी किया  ,2008 में घडी डिटर्जेंट एक्सप्रेस भी दो महीने के लिए लखनऊ से लेकर गुआहाटी तक चली ,साथ ही साथ पुष्पक एक्सप्रेस ,
  •  अगर कंपनी का मैनेजमेंट की बात की जाए तो मुरलीधर जो कार्यकारी अध्यक्ष  हैं, वही इनके छोटे भाई विमल कुमार प्रबंध निदेशक बने हुए हैं,  मनोज कुमार जी निदेशक हैं इनका  चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है ,वही राहुल ज्ञानचंदानी  सयुंक्त निदेशक है जीनकी वर्तमान जिम्मेदारी साबुन और डिटर्जेंट का संचालन है नयी परियोजना  के योजना में भी यह सक्रिय रहते हैं , रोहित ज्ञानचंदानी समूह के रियल स्टेट कारोबार को देखते हैं। 








Previous
This is the oldest page
Thanks for your comment

SONY THE BRIEF HISTORY AND SUCCESS STORY OF SONY COMPANY IN HINDI (सोनी कंपनी का इतिहास और सफलता की कहानी )

दोस्तों ब्रांड की कहानी में आप लोगों का फिर से स्वागत है आज मैं आप लोगों को उस ब्रांड के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि इलेक्ट्र...

-->