COLGATE ,The brief history and success story of colgate company in hindi (कोलगेट कंपनी का इतिहास और सफलता की कहानी)

BRANDKIKAHANI.COM
हैलो दोस्तों ब्रांड की कहानी में आपका फिर से स्वागत है  दोस्तों आज ब्रांड की कहानी में हम लोग जानते हैं कोलगेट ब्रांड के बारे में।  

  • हमें नहीं लगता है कि हमारे जितने भी पाठक हैं हुए उसमें से शायद ही कोई ऐसा हो जो कोलगेट टूथपेस्ट का उपयोग ना किया हो और मैं पूरे यकीं के साथ कह सकता हूँ की आपने अपने जीवन में एक बार जरूर उपयोग किया होगा कोलगेट  टूथपेस्ट का और ये मैं ऐसा इसलिए कह पा रहा हूँ क्योंकि एक सर्वे के मुताबिक दुनिया के 66 परसेंट लोगों ने आज तक कोलगेट टूथपेस्ट को अपने जीवन में जरूर उपयोग किया है इस ब्रांड की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की आज भी हमारे या आपके घर में जब कोई भी  टूथपेस्ट आता है तो हम लोग या बड़े बुजर्ग लोग तो कभी कभी उसे कोलगेट ही कह देते  हैं और कई बार तो ऐसा होता है की जब हम  दुकान में टूथपेस्ट खरीदने जाते हैं तो दुकान वाले से कहते हैं कि भैया एक कोलगेट  दे देना  तो दोस्तों आप इसी से समझ सकते हैं कि  यह ब्रांड कितना पॉपुलर है तो दोस्तों यह तो था संक्षिप्त परिचय कोलगेट के बारे में चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि कैसे कोलगेट  इतना बड़ा ब्रांड बन गया। 
  •  कोलगेट कंपनी की स्थापना विलियम कोलगेट ने की जिनका जन्म होलिंगबोर्ने जो की इंग्लैंड में है वहां  25 जनवरी 1783 को हुआ था उनके पिता का नाम राबर्ट कोलगेट था जो कि एक किसान थे और साथ ही साथ एक राजनेता भी थे।
  • विलियम कोलगेट 1804 में न्यूयार्क आए जहां उन्होंने शॉप बॉयलर फैक्ट्री में काम करना चालू किया और साथ ही साथ वहां पर काम करते करते हैं उन्होंने बिजनेस की बारीकियां भी सीखी वहीँ पर 2 वर्षों तक काम करने के बाद 1824  में विलियम ने अपनी खुद की कंपनी बनाई जिसमें वह साबुन और मोमबत्ती बनाने का काम करते थे उन्होंने कंपनी का नाम रखा विलियम कोलगेट एंड कंपनी उनका यह बिजनेस सही तरीके से चल रहा था पर बीच बीच में उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा पर फिर भी किसी तरह वह ब्रांड को चलाते रहें और अंत में 74 वर्ष की अवस्था में उनका देहांत हो गया उनके गुजरने के बाद कंपनी की सारी जिम्मेदारी उनकी तीनों बेटे राबर्ट कोलगेट ,जेम्सबोर्मन कोलगेट और सैमुअल कोलगेट  के कंधों पर आ गई पर कंपनी को बढ़ने में जिन का महत्वपूर्ण रुप से योगदान था वह थे सैमुअल कोलगेट। 



  •  विलियम कोलगेट की मृत्यु के बाद  कंपनी का नाम बदल कर रख दिया गया कोलगेट एंड कंपनी सबसे मजेदार बात  तो यह है कि आज जिस कोलगेट टूथपेस्ट के कारण हम लोग कोलगेट ब्रांड के बारे में जानते हैं उसको कोलगेट कंपनी के द्वारा 1873 में प्रथम बार  निर्माण किया गया दोस्तों आज हम लोग जीस  टूथपेस्ट को ट्यूब में देखते हैं  वह सबसे पहले जार में बिकता था जी हाँ दोस्तों पहले कोलगेट टूथपेस्ट जार में बिकता था और लोग ऊँगली के द्वारा टूथपेस्ट निकल के उपयोग करते थे पर इन सब समस्याओं पर शोध होता रहा और 1896  में सर्वप्रथम  टूयब का उपयोग हुआ टूथपेस्ट रखने के लिए। 
  • 1920 तक आते-आते यह कंपनी कई देशों तक फैल गई 
  • 1949 में कोलगेट ने अपने ब्रांड का ब्रश और टूथपॉवडर लांच किया। 
  • 1928 में पोलमटीव कंपनी ने कोलगेट को खरीद लिया पर नाम कंपनी का कोलगेट ही रहा  पर 1953 में कंपनी का नाम  कोलगेट से बदलकर कोलगेट एंड पालमटीव कंपनी  रख दिया गया। 
  • अगर भारत की बात करें तो भारत में इस कंपनी का आगमन 1937 में हुआ और  यहाँ भी वह बहुत जल्द फेमस  हो गया ,भारत में इसका कोलगेट इंडिया प्रोग्राम बहुत ही ज्यादा सफल हुआ  
  • 1997 में दिसंबर  महीने में कोलगेट  ने कोलगेट टोटल लांच किया,कोलगेट के द्वारा कोलगेट  टोटल लांच करने के पीछे भी एक बड़ी मजेदार कहानी है ,दरअसल  1995 के बाद यह कंपनी टूथपेस्ट मार्केट में पिछड़ रही थी उसका कारण था अमेरिका का ही  एक टूथपेस्ट ब्रांड  जिसका नाम था क्रेस्ट ,पर क्रेस्ट ब्रांड ने एक गलती कर दी वो यह थी की उसने क्रेस्ट नाम से ही 52 और प्रोडक्ट लांच कर दिया जिससे ग्राहक कन्फूयज़ हो रहे थे ,बस इसी गलती को कोलगते ने पकड़ा और कोलगेट टोटल लांच कर दिया ,और फिर यही कोलगेट टोटल टूथपेस्ट कोलगेट एंड पालमटीव कंपनी को टूथपेस्ट ब्रांड में फिर से नंबर एक पर ला दिया। 
  • आज यह कंपनी  200 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है एक अनुमान के मुताबिक कंपनी सालाना  दो  अरब से ज्यादा ब्रश बेचती है। 
  • अभी इस कंपनी की सालाना आय  2.5 अरब प्रति वर्ष हो गई है। 
  • अभी कुछ दिनों पहले ही कोलगेट एंड पालमटीव कंपनी ने भारत में अपना नया टूथ पेस्ट कोलगेट स्वर्ण वेदशक्ति लांच किया है  जीसे यह कह कर प्रचार किया जा रहा है की ये जड़ी बूटी से मिलकर बना हुआ टूथपेस्ट है जो की भारत के स्वदेशी ब्रांड पतंजली के दन्त क्रंति टूथपेस्ट को सीधा टक्कर देने के लिए है। 
  • BRANDKIKAHANI.COM
तो दोस्तों यह थी कोलगेट ब्रांड की कहानी ,आपको कैसी लगी यह आप कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं.... और हाँ हमें बहुत अच्छा लगा की आप हमारे वेबसाइट पे आये।
कोलगेट ब्रांड की कहानी
Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
12 November 2017 at 07:29 ×

It is a great place to search about brands and their stories.
Startupkistory.com soon from my dear friend KP

Balas
avatar
admin
12 November 2017 at 07:31 ×

It is a great place to search about brands and their stories.
Startupkistory.com soon from my dear friend KP

Balas
avatar
admin
Thanks for your comment

SONY THE BRIEF HISTORY AND SUCCESS STORY OF SONY COMPANY IN HINDI (सोनी कंपनी का इतिहास और सफलता की कहानी )

दोस्तों ब्रांड की कहानी में आप लोगों का फिर से स्वागत है आज मैं आप लोगों को उस ब्रांड के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि इलेक्ट्र...

-->